Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus, Selection Process and Full Notification: Northern Coalfields Ltd ने Apprentice के 1500 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके लिए अभ्यर्थी दिनांक 09-07-2021 शाम 05:00 PM तक आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 24 साल होनी चाहिए।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Apprentice भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 10/06/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:09/07/2021 शाम 5 बजे तक
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:-09/07/2021
Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Northern Coalfields Ltd Apprentice Bharti 2021 Vacancy Details:
● Welder (Gas & Electric) : 100
● Fitter : 800
● Electrician : 500
● Motor Mechanic : 100
Total – 1500 Posts
Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 Qualification Details:
● Welder (Gas & Electric)- 8th & ITI (Welder)
● Fitter- 10th & ITI (Fitter)
● Electrician- 10th & ITI (Electrician)
● Motor Mechanic- 10th & ITI (Motor Mechanic Trade)
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 Selection Process:
Northern Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2021 Apprentice के लिए Selection Process व आवेदन प्रक्रिया सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण बोर्ड द्वारा आधिकारिक विज्ञापन में जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।