NCVT ITI Result 2021 ITI Result Name Wise kaise Check kre: National Council for Vocational Training (NCVT) ने ITI का Result 2021 जारी कर दिया गया है । यह रिजल्ट 1st, 2nd, 3rd, व 4th Semester के लिए रिजल्ट जारी हुआ है । NCVT ITI प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट विभाग की official website के जरिए देख सकते हैं । NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in है ।
ITI Result 2021 Ncvtmis.Gov.In Annual 1st , 2nd , 3rd , 4th Semester
NCVT ITI Result 2021 छात्रों द्वारा प्राप्त Minimum Marks दिखाएगा। प्रोविजनल मार्कशीट (NCVT ITI provisional marks sheets) NCVT ITI Result 2021 के साथ वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। मार्कशीट को भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड कर सुरक्षित रखें। रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका और Result Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
NCVT ITI Statewise Result of Students:
अभ्यर्थी अपना एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2021 Statewise यहाँ देख सकते हैं। हर साल देश भर में बड़ी संख्या में छात्रों को तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेनिंग कोर्सेस के लिए प्रवेश लेते है। एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2021 पर अधिक अपडेट के लिए एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
क्या है NCVT?
NCVT की फुल फॉर्म National Council for Vocational Training है। National Council for Vocational Training द्वारा आयोजित परीक्षाओं में क्राफ्ट्समैन (शिल्पकार) ट्रेनिंग स्कीम (CTS), अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (ATS) और ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) शामिल हैं। इन Course को NCVT सेमेस्टर एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाता है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।
NCVT ITI Result 2021: How to download here
NCVT ITI रिजल्ट 2021 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है . अभ्यर्थी बताने निर्देश के अनुसार अपना रिजल्ट देख सकते है। आपको बता दे कि वेबसाइट का सर्वर लोड ज्यादा होने की वजह से रिजल्ट देखने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आप थोड़ी थोड़ी देर से प्रयास करते रहें। इसके अलावा हम रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस नीचे बता रहे हैं .
● सबसे पहले आप NCVT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in है ।
● यहां होम पेज पर ही आपको NCVT ITI Result रिजल्ट का लिंक मिलेगा ।
● जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी ।
● इसके बाद आपका NCVT ITI Result खुल जाएगा ।
● जिसे आप Download कर भविष्य में उपयोग हेतु सुरक्षित रखें।