NCERT Audio Books Download Direct Link, Class 1st to 12th English and Hindi Books, NCERT ऑडियो बुक्स डाउनलोड: केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार छात्रों को पढ़ाई करवाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। सरकारी स्कूलों के छात्रों को टीवी के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में अभी हाल ही में Central Government ने बच्चों को पढ़ाई कराने में मदद करने के लिए NCERT की Audio Books जारी कर दी है। इस ऑडियो बुक के माध्यम से प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में NCERT audio Books for UPSC, NCERT audio books mp3 in English, NCERT audio Books mp3 in Hindi, NCERT Audio Books Class 12, ncert audio book download, NCERT audio books mp3 in english, NCERT audio books mp3 in hindi से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है ।
NCERT Audio Books Class
Central Institute of Educational Technology (CIET) ने अपनी Official Website पर एनसीईआरटी की Audio Books लॉन्च की हैं। ऑडियोबुक्स की यह सुविधा अब ई-पाठसाला Mobile Application पर भी उपलब्ध होगी। प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र इन Audio Books का लाभ ले सकेंगे।
NCERT Audio Books
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की किताबें अब छात्रों के लिए ऑडियो फॉर्मेट (Books in Audio Format) में उपलब्ध होंगी केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ciet.nic.in और ई-पाठशाला मोबाइल एप पर ऑडियो बुक्स जारी की है। जिन्हें छात्र Online Access कर सकते हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “ई-पाठशाला वेबसाइट एवं मोबाइल एप पर डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं।”
यह Audio Books खासकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी हों सकती है । इस बारे में शिक्षा मंत्रालय के Official Twitter Account से भी छात्रों को ऑडियो बुक्स की जानकारी दी गई है।
छात्र इन Books को Google Assistant के जरिए भी सुन सकते हैं। Google Assistant पर जाकर माइक दबाएं और कहे टॉक टू एनसीईआरटी, जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आप से आप की कक्षा चैप्टर, यूनिट व जो स्टोरी आप सुनना चाहते हैं वह पूछेगा। आपके पसंदीदा विषय चुनते ही Audio Books Play हो जाएंगी।
“ई-पाठशाला वेबसाइट पर पुस्तकों को कई भाषाओं (languages) में उपलब्ध करवाया गया है। यहां कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक NCERT की सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। प्रत्येक राज्य के छात्र जिस भाषा में अपने पाठ्यक्रम को पढ़ते हैं वह उसी भाषा में इन पुस्तकों को यहां हासिल कर सकते हैं।”
Primary section से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र इसे Online Access कर सकते हैं। खासकर यह किताब दिव्यांग छात्रों के लिए काफी सहायक हो सकती है। NCERT ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। इस पर अंतिम रिपोर्ट इस साल दिसंबर तक सौंपी जानी है। इस फ्रेमवर्क के आने के बाद देश भर के स्कूलों की पढ़ाई को लेकर जरूरी बदलाव किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर नवंबर तक नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आ जाएगा तो इसे दिसंबर 2020 तक लागू हो सकता है।
These books are available in audio form (ऑडियो फॉर्म में उपलब्ध हैं ये किताबें)
NCERT ऑडियो बुक्स कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक छात्रों के लिए (NCERT Audio Books Class 1st to 8th)
कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक छात्र मारीगोल्ड, रिमझिम, रुचिर दुर्वा, वसंत, ए पैक्ट विद सन, हनीसकल हिस्ट्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इतिहास एक रोमांचक गाथा, अपनी जबान आदि को सुन सकते हैं।
NCERT Audio Books Class 1st to 5th Download
Primary Audio Books
NCERT Audio Books Class 6th to 8th Audio Books
NCERT ऑडियो बुक्स कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए (NCERT Audio Books Class 9th to 10th)
कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए बी-हाइव, मोमेंट्स ,कृतिका, क्षितिज, स्पर्श, संचयन भारत और समकालीन विश्व, लोकतांत्रिक राजनीति, गुलजार ए उर्दू, अर्थशास्त्र, शेमुषी, कंटेंपोरेरी इंडिया, समकालीन भारत, नवा ए उर्दू ,फुटप्रिंट विदाउट फीट आदि सुन सकते हैं।
NCERT Audio Books Class 9th to 10th Download
NCERT ऑडियो बुक्स कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए (NCERT Audio Books Class 11th to 12th)
11वीं कक्षा के छात्र अंतराल, वितान, हार्निवल, आरोह, वूवेन वर्ड्स आदि सुन सकते हैं। वही 12वीं कक्षा के छात्र वितान-दो, आरोह-दो, अंतराल-दो, फ्लेमिंगो अभिव्यक्ति और मध्यम और क्लाइडोस्कोप आदि सुन सकते हैं।
NCERT Audio Books Class 11th to 12th Download
Conclusion
इस आर्टिकल में NCERT की Audio Books कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई । हम आशा करते है कि ये आर्टिकल आपके लिए Helpful होगा , अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट जरूर करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद!