NBEMS Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने Senior Assistant, Junior Assistant व Junior Accountant के कुछ 42 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। पदों पदों का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है इसके लिए उम्मीदवार दिनांक 14 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और NBEMS Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Senior Assistant, Junior Assistant व Junior Accountant भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
NBEMS Recruitment 2021 Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 15/07/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:14/08/2021
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:-14/08/2021
● CBT परीक्षा तिथि: 20-09-2021
NBEMS Recruitment 2021 Application Fee:
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1500₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
NBEMS Recruitment 2021 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
NBEMS Recruitment 2021 Vacancy Details:
NATIONAL BOARD OF EXAMINATIONS IN MEDICAL SCIENCE द्वारा निम्नलिखित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है-
● Senior Assistant-8 Posts
● Junior Assistant-30 Posts
● Junior Accountant-4 Posts
NBEMS Recruitment 2021 Qualification Details:
● Senior Assistant- Degree from recognised University/Board.
● Junior Assistant-Passed Senior Secondary Examination from a recognised Board/University recognised by Central/State Govt./UT
Administration/Education Authority.
● Junior Accountant- Bachelor Degree with Maths or Statics or a Degree in Commerce from a recognise University.
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
NBEMS Recruitment 2021 Selection Process:
NBEMS Recruitment 2021 में Senior Assistant, Junior Assistant के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT व कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा तथा Junior Accountant के पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा , मैरिट व डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।