Navodaya Vidyalaya Samiti Teaching / Non Teaching Recruitment 2022, Navodaya Vidyalaya Vacancy 2022, NVS bharti 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: नवोदय विद्यालय समिति ने 2200 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत Teaching / Non Teaching रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें Principal, PGT, TGT, Music Teacher, Art Teacher, PTI, Librarian के पद शामिल है इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 2 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Navodaya Vidyalaya Samiti Teaching / Non Teaching Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Teaching / Non Teaching भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 02/07/2022
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22/07/2022
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 22/07/2022
Application Fee:
● प्रिंसिपल पद के लिए जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 2000₹
● PGT पद के लिए जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1800₹
● TGT पद के लिए जनरल / क्रिमिलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1500₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए । अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित हैं इसलिए नोटिफिकेशन को जरूर देखें.
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
केंद्रीय नवोदय विद्यालय समिति ने टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें कुल 2200 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
• Principal : 12 Post
• PGT : 397 Post
• TGT : 683 Post
• TGT ( Third Language ) : 343 Post
• Music Teacher : 33 Post
• Art Teacher : 43 Post
• PET Male : 21 Post
• PET Female : 31 Post
• Librarian : 53 Post
• प्रिंसिपल : पीजी + बीएड + 7 साल का अनुभव
• पीजीटी: पीजी + बी.एड.
• टीजीटी: स्नातक + बी.एड + सीटीईटी
• टीजीटी (तीसरी भाषा): स्नातक + बी.एड + सीटीईटी
• संगीत शिक्षक: संगीत में डिग्री
• कला शिक्षक: कला, ड्राइंग में डिग्री / डिप्लोमा
• पीईटी पुरुष: शारीरिक शिक्षा में डिग्री / डिप्लोमा
• पीईटी महिला: शारीरिक शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा
• लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस में डिग्री/डिप्लोमा।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Navodaya Vidyalaya Samiti Teaching / Non Teaching Recruitment 2022 के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।