Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: नवोदय विद्यालय समिति ने 1215 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत विद्यालय असिस्टेंट कमिश्नर , नर्स , असिस्टेंट , ट्रांसलेटर , इंजीनियर , स्टेनोग्राफर , कंप्यूटर ऑपरेटर , असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर , लैब अटेंडेंट , हेल्पर , एमटीएस के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 12 जनवरी से 10 फरवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 11 मार्च 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है। भर्ती सम्बंधित अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Navodaya Vidyalaya Samiti भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 12/01/2022
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/02/2022
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 10/02/2022
● असिस्टेंट कमिश्नर: 1200₹
● नर्स स्टाफ: 1200₹
● LA,MH, MTS: 750
● अन्य पदों के लिए: 1000
● आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए । विभाग द्वारा विभिन्न कैटेगरी के अनुसार भर्ती की जा रही है इसलिए अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग रखी गई है इसलिए आप आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को जरूर पढ़ें।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
● Assistant Commissioner – 5 posts
● Assistant Commissioner (Admin) – 2 posts
● Female Staff Nurse – 82 posts
● Assistant Section Officer – 10 posts
● Audit Assistant – 11 posts
● Junior Translation Officer – 4 posts
● Junior Engineer (Civil ) – 1 Post
● Stenographer – 22 Posts
● Computer Operator – 4 Posts
● Catering Assistant – 87 Posts
● Junior Secretariat Assistant (RO Cadre) – 8 Posts
● Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) – 622 Posts
● Electrician cum Plumber – 273 Posts
● Lab Attendant – 142 Posts
● Mess Helper – 629 Posts
● MTS – 23 Posts
Navodaya Vidyalaya Samiti भर्ती 2022 में विभिन्न अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही हैं इसलिए योग्यता भी अलग अलग निर्धारित की गई हैं उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।