Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: NSRY ने Apprentice के 230 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है जो भी अभ्यर्थी दसवीं पास है और आईटीआई सर्टिफिकेट रखते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर हैं इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त से 01 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती संबंधी अन्य विवरण नीचे दिया गया ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Naval Ship Repair Yard Apprentice भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 21/08/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01/10/2021
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 01/10/2021
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: –
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: –
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Naval Ship Repair Yard Apprentice के कुल 230 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे पदों का विवरण निम्नलिखित हैं-
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10वी पास या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2021 भर्ती में अप्रेंटिस के पदों पर चयन 10वी में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट बनाकर किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
To be forwarded as per format given below , by GENERAL POST ONLY and addressed only to The Admiral Superintendent ( for Officer – in – Charge ) , Apprentices Training School , Naval Ship Repair Yard , Naval Base , Kochi- 682004 , so as to reach latest by 01 Oct 21
The applications should be accompanied by :
( A ) Passport Size Candidate’s Photos ( 03 Copies )
( B ) Attested copy of SSC / Matriculation Marks Sheet and proof of date of birth
( C ) Attested copy of ITI ( NCVT ) Marks Sheet
( D ) Attested copy of latest Community certificate ( for SC / ST / OBC only )
( E ) Attested copy of Certificates of Physical Disability ( if applicable )
( F ) Certificate , if son / daughter of Armed Forces personnel / Ex – Serviceman ( as applicable )
( G ) Certificate , if son / daughter of Defence Civilian / Dockyard Employees ( as applicable )
( h ) Copy of Character certificate signed by Gazetted Officer
( I ) Attested copy of PAN and Aadhar Card of candidates ( Compulsory )
( J ) COVID Vaccination Certificate / COWIN Registration details