Ministry of Defence Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ट्रेड्समैन मेट, JOA (एलडीसी), सामग्री सहायक (एमए), एमटीएस, फायरमैन सहित विभिन्न 458 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। जिसमें अलग अलग विभिन्न कैटेगरी के अनुसार पद शामिल है। इस भर्ती के तहत 41 फील्ड गोला बारूद डिपो में 444 रिक्त पदों और 255 (I) ABOU में 14 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने से लेकर 21 दिन के भीतर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Ministry of Defence Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, ट्रेड्समैन मेट, JOA (एलडीसी), सामग्री सहायक (एमए), एमटीएस, फायरमैन भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Ministry of Defence Recruitment 2021 Important Dates:
● विज्ञापन जारी होने की तिथि 10/07/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिन के भीतर : 01/08/2021 तक
Ministry of Defence Recruitment 2021 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। विभाग द्वारा विभिन्न कैटेगरी के अनुसार भर्ती की जा रही है इसलिए अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग रखी गई है इसलिए आप आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को जरूर पढ़ें।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
Ministry of Defence Recruitment 2021 Vacancy Details:
● ट्रेड्समैन मेट: 330 पद
● JOA (एलडीसी): 20 पद
● सामग्री सहायक (एमए): 19 पद
● एमटीएस: 11 पद
● फायरमैन: 64 पद
● 255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट: 14 पद
यह भी पढ़े:
Ministry of Defence Recruitment 2021 Qualification Details:
● Tradesman Mate- 10th पास
● JOA- 12th पास
● Material Asst- Graduation व सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमा होना चाहिए।
● MTS- 10th पास
● Fireman- 10th पास
● ABOU Trdesman Mate- 10th पास
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Ministry of Defence Recruitment 2021 Selection Process:
Ministry of Defence Recruitment 2021 द्वारा जारी विभिन्न रिक्त पदों के के लिए चयन लिखित परीक्षा , मैरिट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
Important Links