💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े । Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 । महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े: केन्द्रीय बजट 2023 में, सरकार ने महिलाओं के लिए एक स्मॉल सेविंग स्कीम लांच की है जिसका नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना । इस स्कीम में पैसा जमा करने पर अन्य किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस FD या किसी अन्य स्कीम से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? इसकी  ब्याज दर (2023) क्या है और कितना पैसा मिलेगा?  इस स्कीम के नियम और शर्तें क्या हैं?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े । Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi
Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

महिला समान बचत पत्र योजना क्या है ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक छोटी अवधि की स्कीम है लेकिन रिटर्न इसका बहुत बड़ा। इसमें आप दो साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में अगर ब्याज की बात करें तो 7.5 % का ब्याज मिलता है. जो की अन्य किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस की FD, या RD स्कीम से अधिक है। यहां तक कि NSC (राष्ट्रीय बचत पत्र) किसान विकास पत्र (KVP) और PPF अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज मिलती है।

यह भी पढ़े : घर बैठे पैसे कमाने के 10 आसान तरीके , 25 से 50 हजार महिना आप भी कमा सकते है देखे कैसे.. 

इन स्किम्स पर वर्तमान में मिल रही ब्याज दर पर एक नजर :

Monthly Income scheme7.1
National Saving Certificate7.0
Kisan vikas Patra7.2
SSY7.6
SCSS8.0
PPF7.1
1 Year Term Deposit6.6
 2 Years Term Deposit6.8
 3 Years Term Deposit6.9
 5 Years Term Deposit7.0

हालांकि यह सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम से थोड़ी कम है लेकिन इसके आयु सीमा की कोई लिमिटेटेंशन नहीं है इसलिए यह सबसे बेहतर मानी जाती है

यह भी पढ़े :  Rajasthan Roadways Recruitment 2023 । राजस्थान रोडवेज ड्राइवर, कन्डक्टर सहित विभिन्न 5200 पदों पर भर्ती 2023, देखे डिटेल्स

इसके साथ ही महिला सम्मान बचत योजना में  किसी भी उम्र की महिला या बच्ची इसमें निवेश कर सकती है. उम्र सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें पॉर्शियल विदड्रॉल का भी ऑप्‍शन है। यानि स्‍कीम में बीच में कुछ पैसा निकालने की भी सुविधा रहेगी।

महिला सम्मान बचत योजना में कितना पैसा जमा कर सकते है ?:

इस स्कीम में कोई भी महिला या लड़की 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। 2 साल बाद, आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरा पैसा वापस मिल जाएगा है। इस तरह आप अपनी जमा पर एक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना  के तहत आप 25 मार्च 2025 तक अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आप अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। लेकिन न्यूनतम जमा पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

लेकिन माना जा रहा है कि हजार रुपए जमा करके यह अकाउंट खोला जा सकता है अकाउंट खुलवाने की तारीख से 2 साल तक आपका पैसा जमा रहेगा और दो साल बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज मिलाकर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :  FASTag Balance Online Kaise Check kre । फास्टैग बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें व रिचार्ज कैसे करें , जाने आसान तरीका

महिला सम्मान बचत योजना में ब्याज कितना प्रतिशत मिलता है :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर सरकार 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज देगी। खाता खुलने की तारीख को जो भी ब्याज दर रहेगी, अकाउंट की मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर बनी रहेगी। बीच में, अगर सरकार ब्याज दर बदलती भी है तो पहले से खुले अकाउंट पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा।

महिला सम्मान बचत योजना खाता कहा खुलवाए:

इस योजना के तहत आप अपना अकाउंट अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है । इसके अलावा कुछ प्राइवेट बैंकों में भी यह अकाउंट खुलवाने की सुविधा है

Leave a Comment