💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Fasal Muaavja: फसल ख़राबी से पीड़ित किसानों मुआवजा राशि मिलना शुरू, इन नंबर पर करें संपर्क । खराब फसल मुआवजा कैसे प्राप्त करें

Rajasthan Fasal Muaavja Kaise Prapt Kare: प्रदेश में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के चलते किसानों की खराब हुई फसल की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत करने को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित किसानों को 72 घंटे के बीमा कंपनी को फसल खराबी की सूचना देना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत बीमित काश्तकारों को दो तरह के बीमा क्लेम मिलता है. जिसमें पहला बीमा क्लेम किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसान की पूरी फसल बर्बाद हो गई हो तथा दूसरा बीमा क्लेम औसत आधार पर फसल का उत्पादन कम हो गया हो।

यह भी पढ़े : राजस्थान फ्री मोबाइल योजना बंद, अब नहीं मिलेंगे फ्री मोबाईल, जाने वजह
Rajasthan Fasal Muaavja: फसल ख़राबी से पीड़ित किसानों मुआवजा राशि मिलना शुरू, इन नंबर पर करें संपर्क । खराब फसल मुआवजा कैसे प्राप्त करें
Fasal Muaavja Kaise Prapt Kare

Fasal Muaavja Kaise Prapt Kare (खराब फसल मुआवजा कैसे प्राप्त करें):

भारत सरकार द्वारा देश के किसानों के हित के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) तहत किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई व्यक्तिगत या सामूहिक नुकसान की स्थिति में भी की जाती । इसके लिए बीमित किसान को 72 घंटों के अंदर जिले अनुसार बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना होगा ।  

यह भी पढ़े : राजस्थान ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की लिस्ट (Work Report) मोबाइल से देखें ।

खरीफ, रबी एवं वाणिज्यिक/ बागवानी फसलों के किये प्रीमियम क्रमशः 2, 1.5 एवं 5 प्रतिशत निर्धारित किया गया है । यदि कोई किसान अपने फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के अंदर क्रॉप इंश्योरेंस ऐप, बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, नजदीकी कृषि कार्यालय संबंधित बैंक शाखा और जनसेवा केंद्र को देता है तो उसे मुआवजा समय पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :  असम राइफल्स 616 पदों पर वेकैंसी 2023, देखे पूरी डिटेल्स । Assam Rifles Technical & Tradesmen Recruitment 2023

फसल खराबे की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि वर्तमान में किसानों की फसलों ओलावृष्टि, जलभराव व अन्य कारणों से जो नुकसान पहुचा उसकी सूचना 72 घंटे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना जरूरी है। तभी बीमित किसान को मुआवजा मिल पाएगा। नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Bima Company District wise Help Line Toll Free Number (बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर):

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में शामिल बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नंबर नीचे दिए गए है किसान भाई अपने जिले के अनुसार बीमा कंपनी को सूचना दे सकते हैं:-

जिलाटोल फ्री नंबर
बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली और उदयपुर18004196116
चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर और अलवर18002091111
बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली ऑक्ट प्रतापगढ़18001024088
बूंदी, डूंगरपुर,जोधपुर1800266 4141
अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर और कोटा18002095959
जैसलमेर, सीकर और टोंक1800266 0700
बीकानेर,चित्तौड़गढ़ और सिरोही18002005142

Leave a Comment