💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JNU Non-Teaching (Group A, B & C) Recruitment 2023 । JNU नॉन टीचिंग के 388 पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स

JNU Non-Teaching Recruitment 2023 Notification, Eligibility, Age Limit, Selection Process and Other Vacancy Details: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JAU) ने नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी इस वैकन्सी नोटिफिकेशन के अनुसार Non-Teaching (Group A, B & C) के 388 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।

JNU Non-Teaching (Group A, B & C) Recruitment 2023 । JNU नॉन टीचिंग के 388 पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स
JNU Non-Teaching Recruitment 2023

JNU Non-Teaching Recruitment 2023:

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए योग्य हैं और JNU Non-Teaching Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, JNU नॉन टीचिंग भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।

यह भी पढ़े :  RPSC 1st Grade Teacher Result 2023, Cut off Marks, Merit list Direct Link । आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर रिजल्ट 2023, ताजा खबर

JNU Non-Teaching Recruitment 2023 Highlight Keys:

Name of Vacancy BoardJawaharlal Nehru University (JAU)
RecruitmentJNU Non-Teaching Recruitment 2023
Name of PostNon-Teaching ( Deputy Registrar, Assistant, Section Officer & Other) Vacancy
No. of Vacancy388 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationJAU
Official Websitewww.jnu.ac.in

Important Dates (आवेदन तिथि):

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू: 18/02/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/03/2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10/03/2023

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 1000/-
  • महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 600/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा):

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

JNU Non-Teaching Recruitment 2023 Vacancy Details:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JAU) ने नॉन टीचिंग के 388 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

JNU Non-Teaching (Group A, B & C) Recruitment 2023 । JNU नॉन टीचिंग के 388 पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स
JNU Non-Teaching Recruitment 2023
JNU Non-Teaching (Group A, B & C) Recruitment 2023 । JNU नॉन टीचिंग के 388 पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स
JNU Non-Teaching Recruitment 2023

JNU Non-Teaching Recruitment 2023 Qualification Details:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JAU) Non-Teaching के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्न डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? जयपुर के दो भाग के बाद , 74 साल बाद बड़ा बदलाव, यहां देखे
Post NameEducation Qualification
Deputy RegistrarMaster’s Degree
Assistant Registrar
Public Relation Officer
Section OfficerBachelor’s Degree
Senior Assistant
AssistantBachelor’s Degree

Junior Assistant
Multi Tasking Staff (MTS)10th Class
Private SecretaryBachelor’s Degree
Personal Assistant

उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।

JNU Non-Teaching Bharti 2023 Selection Process:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JAU) Non-Teaching Recruitment 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

  • Written Exam
  • interview
  • Merit Based
  • Document Verification

How to Apply for JNU Non-Teaching Recruitment 2023:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JAU) नॉन टीचिंग भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 10 मार्च 2023 तक किया जा सकता है JNU Non-Teaching Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • Step 2: यहाँ Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 3: इसके बाद JNU Non-Teaching Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • Step 5: फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step 6: आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • Step 8: भविष्य के संदर्भ हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें सकते है।
यह भी पढ़े :  Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 । राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 जिलेवार नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल्स

Important Links (आवेदन लिंक):

Application Form Start Date18/02/2023
Closing date of online application10/03/2023
NotificationClickHere
Apply OnlineClickHere
Official WebsiteClickHere
Join Telegram GroupClickHere

JNU Non-Teaching Vacancy 2023 FAQ’s:

JNU Non-Teaching भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

JNU Non-Teaching भर्ती 2023 के लिए आप 10 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JNU Non-Teaching भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

JNU Non-Teaching के पदों के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करें।

JNU Non-Teaching भर्ती 2023 कितने पदों पर भर्ती होगी ?

JNU Non-Teaching भर्ती 2023 के लिए कुल 388 पदों पर आवेदन आमंत्रिक किए गए है ?

Leave a Comment