💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी 1478 पदों पर भर्ती 2023, जाने पूरी जानकारी

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत Jharkhand Home Defense Corps के 1478 Home Guard के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी से 17 मार्च 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी 1478 पदों पर भर्ती 2023, जाने पूरी जानकारी
Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023:

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Jharkhand Home Defense Corps भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।

यह भी पढ़े :  राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा फ्री यात्रा आदेश जारी । Rajasthan REET Main Exam 2023 Free Yatra Order Download

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 Highlight Keys:

Name of Vacancy BoardJharkhand Home Defense Corps, Dhanbad
RecruitmentJharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023
Name of PostHome Guard
No. of Vacancy1478 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationJharkhand 
Official Websitedhanbad.nic.in

Important Dates (आवेदन तिथि):

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू: 21/02/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/03/2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17/03/2023

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 100/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा):

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 Vacancy Details:

Jharkhand Home Defense Corps ने Home Guard के 1478 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

यह भी पढ़े :  राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2023 आवेदन फॉर्म, मैरिट लिस्ट | Rajasthan Indira Priyadarshini Award Yojana 2023
Post NameNumber of Post
Home Guard (Rural)638
Home Guard (Urban)840
Total Posts1478

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 Qualification Details:

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी होम गार्ड के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी शिक्षण संस्थान से निम्न डिग्री या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Post NameEducation Qualification
Home Guard (Rural)7th Class
Home Guard (Urban)10th Class

उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।

Jharkhand Home Defense Corps Bharti 2023 Selection Process:

Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 के लिए चयन शारीरिक दक्षता, तकनीकी दक्षता, हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े :  Rajasthan New Rajdhani 2023: राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी? जयपुर के दो भाग के बाद , 74 साल बाद बड़ा बदलाव, यहां देखे

How to Apply for Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023:

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी होम गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 17 मार्च 2023 तक किया जा सकता है Rajasthan Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • यहाँ Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Jharkhand Home Defense Corps Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • भविष्य के संदर्भ हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें सकते है।

Important Links (आवेदन लिंक):

Application Form Start Date21/02/2023
Closing date of online application17/03/2023
NotificationClickHere
Apply OnlineClickHere
Official WebsiteClickHere
Join Telegram GroupClickHere

Jharkhand Home Defense Corps Vacancy 2023 FAQ’s:

Jharkhand Home Defense Corps भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी भर्ती 2023 के लिए आप 21 फरवरी से 17 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Home Defense Corps भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करें।

Jharkhand Home Defense Corps भर्ती 2023 कितने पदों पर भर्ती होगी ?

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी भर्ती 2023 के लिए कुल 1478 पदों पर आवेदन आमंत्रिक किए गए है ?

Leave a Comment