💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Indira Gandhi Sahri Credit Card Yojana 2023: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 मिलेंगे 50 हजार रुपए, देखे डिटेल्स

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 आवेदन कैसे करें । Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2023 Application Form : राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कर 50 हज़ार तक कि ब्याज़ मुक्त राशि छोटे व्यापारियों को देने की योजना बनाई हैं। इस योजना के जरिए कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों, वेंडर्स थड़ी ठेला व्यापारियों एवं असंगठित क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को ₹50000 तक का ब्याज़ मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। यह योजना 1 वर्ष तक लागू रहेगी। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको 31 मार्च 2023 तक आवेदन करना होगा ।

इस योजना के तहत् शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स , अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग जैसे- हेयर ड्रेसर , रिक्शा वाला , कुम्हार , खाती , मोची , मिस्त्री , धोबी , रंग – पेन्ट करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं , जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है , को बैंकों के माध्यम से रू . 50,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलका करवाया जाएगा । 

Indira Gandhi Sahri Credit Card Yojana 2023: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 मिलेंगे 50 हजार रुपए, देखे डिटेल्स
Indira Gandhi sahri Credit Card Yojana 2023

Indira Gandhi sahri Credit Card Yojana 2023

रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स हेतु अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है । योजना के लाभार्थी की पात्रता अनौपचारिक क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले जैसे हेयर ड्रेसर , रिक्शा वाला – साईकिल रिक्शा / ऑटो रिक्शा , कुम्हार , खाती , मोची , मिस्त्री , दर्जी , धोबी , रंग – पेन्ट करने वाले , नल – बिजली मिस्त्री , बुनाई वाले , साईकिल एवं मोटर साईकिल के मिस्त्री , चूड़ी बेचने वाले , झाडू बेचने वाले , सजावटी सामान , फूल वाले , फास्ट फूड वाले , आईस्क्रीम , ज्यूस , फ्रूट , कबाड़ी , बेल्ट , पान वाले , पूजा – पाठ सामग्री , ताला चाबी , स्टेशनरी , पौधे वाले , चाय वाले , चाट वाले , मूंगफली वाले , लकड़ी व खिलौने वाले , कचरा बीनने वाले , पापड़ – अचार वाले , अखबार हॉकर , अगरबत्ती बनाने वाले , पैकिंग डिब्बे वाले , दरी व कारपेट व बिस्कुट व बेकरी वाले आदि ।

यह भी पढ़े :  Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 Player list, Khel List, Start Date, Rules । राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 @rajolympic.rajasthan.gov.in

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्य:

  • अनौपचारिक क्षेत्र में छोटे व्यापार को विकसित करने के लिए बढ़ावा देना ।
  • अनौपचारिक व्यापार क्षेत्र में कोविड -19 के दुष्प्रभाव को कम करना ।
  • स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना ।
  • रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करना ।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड , जन आधार कार्ड , राशन कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • टोकन ( स्ट्रीट वेंडर्स हेतु )
  • जिला रोजगार केन्द्र पर दर्ज की गई पंजीकरण संख्या की प्रति
  • स्व प्रमाणित शपथ – पत्र
  • राजस्थान में वर्तमान निवास से सम्बन्धित दस्तावेज
  • राजस्थान में स्थाई निवास से सम्बन्धित दस्तावेज

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 आवेदन कैसे करें:

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के लिए आवेदन 31 मार्च 2023 तक आधिकारिक वेबपोर्टल एवं एंड्राइड ऐपके माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिसका लिंक नीचे उपलब्ध हैं इसके अलावा आप ईमित्र किओस्क के माध्यम से भी आवेदन के लिए सहायता ले सकते है।

यह भी पढ़े :  Delhi Cantonment Board Assistant Teacher Recruitment 2023 । दिल्ली छावनी बोर्ड असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स

Official website- clickhere

Leave a Comment