Indian Navy AA SSR Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: इंडियन नेवी ने AA और SSR के 2500 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदक दिनांक 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती सम्बंधित अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Indian Navy AA SSR Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Indian Navy AA SSR भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 16/10/2021
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25/10/2021
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 25/10/2021
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Nil
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Nil
● Indian Navy AA SSR के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 01 फ़रवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 के बीच होना आवश्यक है।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
● AA : 500 Posts
● SSR : 2000 Posts
● Total no. of Post- 2500
● Artificer Apprentice (AA): Candidate should have passed 12th class with 60% or more marks in Maths, Physics or any one of these subjects (Chemistry/Biology/Computer Science).
● Senior Secondary Recruiters (SSR): Candidate should have passed 12th class with Maths, Physics or any one of these subjects- (Chemistry/Biology/Computer Science).
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें. ।
Indian Navy AA SSR Recruitment 2021 के लिए Selection लिखित परीक्षा , फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।