💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

होली की छुट्टिया क़ब पड़ेगी?, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, जारी हुई छुट्टी की लिस्ट देखें

होली की छुट्टिया क़ब पड़ेगी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, जारी हुई छुट्टी की लिस्ट देखें: पुरे देश में होली के त्यौहार की तैयारियां जोरो पर है। होली के महीने में पडने वाला यह त्यौहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज के साथ ही सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है। होली के त्यौहार का इंतजार बच्चों को बहुत रहता है। वें त्यौहार को लेकर काफ़ी उत्सुक होते है, इस अवसर पर प्रत्येक राज्य के स्कूल तथा कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया गया है। आइए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।

होली की छुट्टिया क़ब पड़ेगी?, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, जारी हुई छुट्टी की लिस्ट देखें
Holi ki chhutiya kab padegi

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मार्च का महीना काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि, स्कूल , कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस महीने में काफी छूटिया होने वाली है , हालांकि समय परिवर्तन की बात करें तो 01 अप्रेल से संभवत सभी स्कूलों में समय बदल जाएगा । राजस्थान समेत कुछ राज्यों में अगले महीने से बोर्ड एग्जाम भी शुरू होने वाले हैं. कुछ छात्र इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि मार्च में उन्हें ढेरों छुट्टियां मिलने वाली है. आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में कितने दिनों की छुट्टी होने वाली है.

School Closed in March 2023:

देश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों , कॉलेज व सभी शासकीय दफ्तर में मार्च महीने में करीब एक सप्ताह का अवकाश होने वाला है मार्च महीने में पहली छुट्टी 5 तारीख को होगी, फिर उसके बाद सात मार्च को धुलंडी और अगले दिन आठ मार्च को होली के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा।, इस तहत देखा जाए तो मार्च महिला बच्चों के लिए मौज भरा रहने वाला है मार्च महीने में अवकाश की सूची नीचे दी गई है ।

यह भी पढ़े :  Special BSTC 2023 Notification, Application Form, Last Date । स्पेशल बीएसटीसी 2023 नोटिफिकेशन, देखे पूरी डिटेल्स

March Bank Holidays in Rajasthan:

वही अगर मार्च महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टी की बात करें तो इस बार मार्च महीने में बैंकों की 8 छुट्टियां है.  राजस्थान में बैंकों में पूरे मार्च में 4, 5, 12, 19 और 26 मार्च को छुट्टी होगी. वही पूरे महीने में देखे तो सिर्फ 2 शनिवार 11 और 25 मार्च बैंक बंद रहेंगे. वहीं 7 मार्च को धुलंडी और 30 मार्च को रामनवमी  का अवकाश होगा. ऐसे में इस बार कुल मिलाकर 8 छुट्टियां मार्च क्लोजिंग के मंथ पर भारी पड़ने वाली है. 

March 2023 Holiday List:

DateFestival
3 मार्च 2023चापचर कुट
4 मार्च 2023रविवार
7 मार्च, 2023होलिका दहन/धुलंडी
8 मार्च 2023होली पर्व/धुलेटी
9 मार्च 2023होली
11 मार्च 2023दूसरा शनिवार
12 मार्च 2023रविवार
18 मार्च 2023शनिवार
19 मार्च 2023रविवार
22 मार्चगुड़ी पड़वा/बिहार दिवस/तेलुगु नववर्ष/पहला नवरात्र
23 मार्च 2023शहिद दिवस
25 मार्च 2023शनिवार
26 मार्च 2023रविवार
30 मार्च 2023श्री राम नवमी त्यौहार

देश में मार्च के महीने में कुल मिलाकर एक सप्ताह की छुट्टी रहने वाली है. ये छुट्टियां यूपी, बिहार, हरियाणा समेत उत्तर भारत समेत देशभर के कई राज्यों के लिए हैं. इसके अलावा, गुड़ी पड़वा की छुट्टी केवल महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश और दमन दीव राज्यों में होगी. इन छुट्टियों के अलावा, जिन राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं या होने वाले हैं. वहां के स्कूलों में एग्जाम वाले दिन जिस क्लास का पेपर होगा, सिर्फ उन्हें ही स्कूल आना होगा. इसके अलावा, बाकी के बच्चों का अवकाश रहने वाला है. वहीं, महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को छुट्टी ऑप्शनल होती है, जो पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़े :  MGSU University Bikaner BA, BSC, BCom, MA Exam Time Table 2023 Download PDF

Leave a Comment