GMC Sirohi Recruitment 2022, GMC Sirohi Vacancy 2022, GMC Sirohi Bharti 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सिरोही ने मेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत नर्सिंग ऑफिसर के 85 और लैब असिस्टेंट के 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 20 अक्टूबर से 07 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और GMC Sirohi Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, GMC Sirohi भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
- आवेदन करने की तिथि शुरू: 20/10/2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/11/2022
Application Fee:
- जनरल कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 100/-
- अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 50/-
- आवेदन का भुगतान आप Demand Draft के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
GMC Sirohi Recruitment 2022 Vacancy Details:
GMC सिरोही ने विभिन्न मेडिकल स्टाफ के करीब 106 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –
Post Name | Number of Post |
Nursing Officer | 85 |
Lab Technician | 21 |
Total Posts | 106 |
GMC Sirohi Recruitment 2022 Qualification Details:
GMC मे रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्न डिग्री होनी चाहिए –
Post Name | Education Qualification |
Nursing Officer | Basic Qualification, 12th Science GNM or its equivalence Registered in Rajasthan Nursing Council |
Lab Technician: | Basic Qualification, 12th Science DMLT (Diploma) in Concerned Subject from Recognized institution Registered in Raiasthan Para Medical Council |
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।
GMC Sirohi Bharti 2022 Selection Process:
GMC Sirohi Recruitment 2022 के लिए चयन मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।
How to Apply for GMC Sirohi Recruitment 2022:
GMC सिरोही भर्ती 2022 के लिए ऑफ लाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर फॉर्म मे पूछी गई जानकारी को सही – सही भरकर, आवश्यक दस्तावेज को साथ मे अटैच कर, एक उचित आकार के लिफाफे में डाल कर दिए गए पते पर भेज देना है।
Important Links
Application Form Start Date | 20/10/2022 |
Closing date of online application | 07/11/2022 |
GMC Sirohi Notification | ClickHere |
Application form | ClickHere |
Official Website | ClickHere |
Join Telegram Group | ClickHere |