Free Tablet Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में आठवीं दसवीं तथा बाहरवीं के 55000 से अधिक विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट वितरण करने की योजना बना रही है माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टेबलेट वितरण का ठेका फाइनल कर दिया है सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को नए सत्र जुलाई के बाद में टैबलेट का वितरण किया जाएगा।
फ्री टेबलेट का वितरण मेधावी स्टूडेंट जिन्होंने 8वीं 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 75% या इससे अधिक अंक अर्जित किए हैं उन्हें वरीयता के आधार पर फ्री टेबलेट का वितरण किया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से लैपटॉप वितरण किया जा रहे थे लेकिन पिछले 2 साल से ही इसका वितरण नहीं होने से एक बार सरकार द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट देने की घोषणा की है।
क्या है फ्री टेबलेट योजना:
राजस्थान सरकार कि यह फ्री टैबलेट योजना शिक्षा को बढ़ावा देने तथा डिजिटल शिक्षा की समझ पैदा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट का वितरण कर रही है इसके लिए सरकार द्वारा 110 करोड रुपए का बजट तैयार किया है जिसके पीछे का मुख्य कारण विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ना है।
फ्री टेबलेट का वितरण 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के मेधावी तथा होनहार छात्र जो सरकारी विद्यालय में अध्यनरत हैं उन्हें प्रदान किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को डेवलप करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ जुलाई महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।
टेबलेट वितरण योजना का उद्देश्य:
प्रदेश की मेधावी विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट वितरण का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा स्तर को बढ़ाना और उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है शिक्षा से जुड़ी के जानकारियां टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थी तक पहुंचेगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई तकनीक को इंटरनेट के माध्यम से सीख पाएंगे इसके अलावा सरकारी विद्यालयों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाना मिलेगा।
फ़्री टेबलेट योजना पात्रता:
फ्री टैबलेट योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55,800 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए बोर्ड की ओर से कक्षा अनुसार अलग-अलग मेरिट जारी की जाएगी और मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप वितरण किया जाएगा इसके लिए आपके बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक होने चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज:
योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को 8वीं, 10वीं तथा 12वीं पास करने का प्रमाण पत्र या मार्कशीट होनी चाहिए इसके अलावा विद्यार्थी स्वयं का आधार कार्ड होना भी आवश्यक है।
कब मिलेगा फ्री लैपटॉप योजना का लाभ:
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में आठवीं दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट जुलाई माह से प्राप्त होंगे इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 110 करोड़ का बजट तैयार करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ठेका दे दिया है।
टैबलेट का वितरण मेरिट के अनुसार किया जाएगा जो भी विद्यार्थी मेरिट सूची में शामिल होंगे उन्हे फ्री टैबलेट दिया जाएगा
टेबलेट वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों के चयन के लिए विद्यार्थियों की संख्या व सूची प्राप्त हुई है। जिसमें शामिल विद्यार्थियों के अंकों का मार्कशीट से मिलान कर सत्यापन किया जाना है। इसके लिए सूची को एक फोरमेंट के साथ सभी ब्लॉकों के सीबीईओ को भेज दिए हैं।