FASTag Balance Online Kaise Check kre : देश में सरकार ने सभी वाहनों के लिए FASTag लगाना अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग एक बहुत ही आसान इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है इसे उपयोग करना भी बहुत ही आसान है फास्टैग अकाउंट में रिचार्ज करना मोबाइल फोन में रिचार्ज करने जितना सरल है और आप इसका बैलन्स भी चेक कर सकते है तो इस आर्टिकल में हम फास्टैग बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें व रिचार्ज कैसे करें से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देखेंगे ।
देश में टोल प्लाजा पर होने वाली लंबी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने Fastag (फास्टैग) व्यवस्था को लागू किया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शुरु लिया गया FASTag एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम होता है, जो टोल से गुजरने पर उपयोगकर्ता के जुड़े अकाउंट से सीधे टोल काट लेता है। फास्टैग की मदद से अक्सर टोल प्लाजा पर होने वाले जाम से छुटकारा मिलता है। इसी कारण केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है।
FASTag क्या है?:
FASTag क्या है यह आज के समय में एक कॉमन सवाल है तो आपको बता दे की FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी के आधार पर चलता है और ऑनलाइन टोल की सुविधा प्रदान करवाता है , यह किसी आधिकृत बैंक द्वारा ऑपरेट होता है इसके कारण आप टोल टैक्स पर लाइन में लगे बिना ही टोल चूका देते हैं। इसमें रिचार्ज करना व बैलन्स चेक करना आसान है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है
FASTag Balance Online Kaise Check kre:
फास्टैग में आप मोबाइल रिचार्ज की तरह ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान है तो चलिए हम आज फास्टैग में बैलन्स कैसे चेक करें, यह देखते है फास्टैग अकाउंट एक आधिकारिक बैंक आईडी के द्वारा बनाए जाते हैं। तो बैंक वेबसाईट से फास्टैग बैलेंस चेक कैसे चेक करें इसके लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जिसके जरिए आपने अपनी फास्टैग आईडी बनाई है।
- अब आप बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध फास्टैग कैटेगरी पर क्लिक करें।
- अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर पोर्टल में लॉग इन करें।
- अब व्यू फास्टैग बैलेंस पर क्लिक
- अब आपको अपने फास्टैग अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा।
फास्टैग बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें:
फास्टैग बैलन्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आप निम्न प्रोसेस को फोलो करें –
- आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलें।
- “माई फास्टैग एप” सर्च करें और एप को डाउनलोड करें।
- अब एप में लॉगिन करें।
- इस एप में अपने फास्टैग अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी भी देख सकते हैं।
फास्टैग अकाउंट को कैसे रिचार्ज करें:
फास्टैग में रिचार्ज करने के कई तरीके है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक माध्यम से रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आप अपनी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या सीधे रिचार्ज करने के लिए अपने बैंक का एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप Gpay, PhonePe या Paytm जैसे डिजिटल भुगतान एप का उपयोग भी कर सकते हैं। लेकिन एक तरीका कॉमन है पेटीएम के जरिए अपना फास्टैग रिचार्ज कैसे करें चलिए जानते है ।
- अपने फोन में पेटीएम एप खोलें और यहां से फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन पर जाएं।
- अब यहां अपना फास्टैग जारी करने वाला बैंक चुनें और आगे बढ़ाएं।
- अब अपना वाहन नंबर / वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
- ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें और आपका रिचार्ज हो जाएगा।