💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DSSSB Recruitment 2023 । डीएसएसएसबी विभिन्न पदों पर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2023 Notification, dsssb vacancy 2023, dsssb recruitment 2023, dsssb 2023 calendar, dsssb exam calendar 2023, dsssb sarkari result 2023, Eligibility, Age Limit, Selection Process and Other Vacancy Details: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी इस वैकन्सी नोटिफिकेशन के अनुसार Instructor Millwright, Technical Assistant (Junior), Maintenance Mechanic, Craft Instructor व अन्य 258 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 07 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।

DSSSB Recruitment 2023:

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए योग्य हैं और DSSSB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, DSSSB भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।

DSSSB Recruitment 2023 । डीएसएसएसबी विभिन्न पदों पर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल्स
DSSSB Recruitment 2023

DSSSB Recruitment 2023 Highlight Keys:

Name of Vacancy BoardDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
RecruitmentDSSSB Recruitment 2023
Name of PostInstructor Millwright, Technical Assistant (Junior), Maintenance Mechanic, Craft Instructor, 
No. of Vacancy258 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationDelhi 
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

Important Dates (आवेदन तिथि):

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू: 09/03/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/04/2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 07/04/2023
यह भी पढ़े :  Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check । राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस चेक करें, आपका भत्ता क्यों नहीं आ रहा देखे

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 100/-
  • महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा):

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 07 अप्रेल 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

DSSSB Recruitment 2023 Vacancy Details:

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 258 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

Post NameTotal
Instructor Millwright07
Technical Assistant (Junior)02
Maintenance Mechanic01
Craft Instructor- Basic Cosmetology (For NTC/STC/NAC Holders)04
Craft Instructor- Basic Cosmetology (For Degree/ Diploma Holders)05
Craft Instructor Mechanic Motor Vehicle (For NTC/STC/NAC holders)11
Crafts Instructor Draughtsman Civil (For NTC/STC/NAC holders)19
Craft Instructor Draughtsman Civil (For Degree/Diploma holders)05
Craft Instructor-Fitter (For NTC/STC/NAC holders)13
Craft Instructor Electrician (For NTC/STC/NAC holders)11

DSSSB Recruitment 2023 Qualification Details:

Post NameQualification
Instructor MillwrightDiploma (Mechanical Engg)
Technical Assistant (Junior)
Maintenance Mechanic
Craft Instructor- Basic Cosmetology (For NTC/STC/NAC Holders)10th pass with Science and Mathematics under 10+2 system
Craft Instructor- Basic Cosmetology (For Degree/ Diploma Holders)
Craft Instructor Mechanic Motor Vehicle (For NTC/STC/NAC holders)
Crafts Instructor Draughtsman Civil (For NTC/STC/NAC holders)
Craft Instructor Draughtsman Civil (For Degree/Diploma holders)
Craft Instructor-Fitter (For NTC/STC/NAC holders)
Craft Instructor Electrician (For NTC/STC/NAC holders)

उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।

यह भी पढ़े :  महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है, ब्याज दर, पात्रता नियम व शर्ते पढ़े । Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 in Hindi

DSSSB Bharti 2023 Selection Process:

DSSSB Recruitment 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Merit Based
  • Document Verification

How to Apply for DSSSB Recruitment 2023:

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया 09 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 07 अप्रैल 2023 तक किया जा सकता है DSSSB Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • Step 2: यहाँ Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 3: इसके बाद DSSSB Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • Step 5: फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step 6: आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • Step 8: भविष्य के संदर्भ हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें सकते है।
यह भी पढ़े :  Rajasthan SET Admit Card 2023 । राजस्थान SET परीक्षा 2023 एग्जाम सिटी जारी, यहाँ से देखे

Important Links (आवेदन लिंक):

Application Form Start Date09/03/2023
Closing date of online application07/07/2023
NotificationClickHere
Apply OnlineClickHere
Official WebsiteClickHere
Join Telegram GroupClickHere

DSSSB Vacancy 2023 FAQ’s:

DSSSB भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

DSSSB भर्ती 2023 के लिए आप 07 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

DSSSB के पदों के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करें।

DSSSB भर्ती 2023 कितने पदों पर भर्ती होगी ?

DSSSB भर्ती 2023 के लिए कुल 258 पदों पर आवेदन आमंत्रिक किए गए है ?

Leave a Comment