DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022, DRDO CEPTAM 10 Vacancy 2022, DRDO CEPTAM 10 Bharti 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने CEPTAM 10 के 1901 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत Technician A & Senior Technical Assistant के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । यह भर्ती कुल 1901 पदों पर होगी जिसमे टेक्नीशियन A के 826 पद तथा सीनियर टेक्निकल अससिस्टेंट के कुल 1075 पद शामिल है । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 03 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, DRDO CEPTAM 10 Technician A & Senior Technical Assistant भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 03/09/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/09/2022
- फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 23/09/2022
Application Fee:
- जनरल / OBC / EWS कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100₹
- अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है
- आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।
Age Limit:
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी।
- आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 Vacancy Details:
Defence Research and Development Organisation ने टेक्नीशियन A के 826 पद तथा सीनियर टेक्निकल अससिस्टेंट के 1075 पदों पर भर्ती 2022 हेतु कुल 1901 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें वर्गवार पदों की संख्या निम्नानुसार है –
Senior Technical Assistant-B (STA-B): Group ‘B’, Non-Gazetted, Non-Ministerial – 1,075 Posts
General | 474 Posts |
OBC | 259 Posts |
EWS | 132 Posts |
SC | 149 Posts |
ST | 61 Posts |
Technician-A (TECH-A): Group ‘C’, Non-Gazetted, Non-Ministerial – 826 Posts
General | 389 Posts |
OBC | 193 Posts |
EWS | 79 Posts |
SC | 99 Posts |
ST | 66 Posts |
DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 Qualification Details:
DRDO CEPTAM 10 के सीनियर टेक्निकल अससिस्टेंट रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से B.Sc / Diploma in Related Field तथा टेक्नीशियन A के पदों पर आवेदन हेतु 10वी+ ITI पास होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 Selection Process:
DRDO CEPTAM 10 2022 के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।