💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DAE NFC Recruitment 2023 । परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती 2023 नोटिफिकेशन, देखे पूरी डिटेल्स

DAE NFC Recruitment 2023 Notification, Eligibility, Age Limit, Selection Process and Other Vacancy Details: परमाणु ऊर्जा विभाग नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी इस वैकन्सी नोटिफिकेशन के अनुसार Driver/ Pump Operator/ Fireman/ Sub Officer सहित विभिन्न 124 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।

DAE NFC Recruitment 2023:

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए योग्य हैं और DAE NFC Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।

DAE NFC Recruitment 2023 । परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती 2023 नोटिफिकेशन, देखे पूरी डिटेल्स
DAE NFC Recruitment 2023

DAE NFC Recruitment 2023 Highlight Keys:

Name of Vacancy BoardDepartment of Atomic Energy
RecruitmentDAE NFC Recruitment 2023
Name of PostVarious  Posts
No. of Vacancy124 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationAll Over India
Official Websitewww.nfc.gov.in/recruitment.html

Important Dates (आवेदन तिथि):

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू: 11/03/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/04/2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10/04/2023
यह भी पढ़े :  Indira Gandhi Sahri Credit Card Yojana 2023: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 मिलेंगे 50 हजार रुपए, देखे डिटेल्स

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 500/-
  • महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा):

उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 10 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी । आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

Post NameAge
Chief Fire OfficerMax. Age 40 Years
Technical OfficerMax. Age 35 Years
Deputy Chief Fire OfficerMax. Age 40 Years
Station OfficerMax. Age 40 Years
Sub OfficerMax. Age 40 Years
Driver/ Pump Operator/ FiremanMax. Age 27 Years

DAE NFC Recruitment 2023 Vacancy Details:

परमाणु ऊर्जा विभाग ने विभिन्न 127 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

यह भी पढ़े :  Rajasthan Fasal Muaavja: फसल ख़राबी से पीड़ित किसानों मुआवजा राशि मिलना शुरू, इन नंबर पर करें संपर्क । खराब फसल मुआवजा कैसे प्राप्त करें
Post NameVacancy
Chief Fire Officer1
Technical Officer3
Deputy Chief Fire Officer2
Station Officer7
Sub Officer28
Driver/ Pump Operator/ Fireman83
Total124 Posts

DAE NFC Recruitment 2023 Qualification Details:

परमाणु ऊर्जा विभाग के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्न डिग्री या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Post NameQualification
Chief Fire OfficerDiploma/ Degre in Fire Services
Technical OfficerB.Tech
Deputy Chief Fire OfficerDiploma/ Degre in Fire Services
Station OfficerDiploma/ Degre in Fire Services
Sub Officer12th Pass + Sub Officer Course in Fire Services
Driver/ Pump Operator/ Fireman12th Pass + HMV License + 1 Yr. Exp. + Fire Fighting Certificate

उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।

DAE NFC Bharti 2023 Selection Process:

DAE NFC Recruitment 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Merit Based
  • Document Verification
यह भी पढ़े :  Rajasthan Shekhawati University UG PG Time Table 2023 Download

How to Apply for DAE NFC Recruitment 2023:

परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 10 अप्रैल 2023 तक किया जा सकता है Rajasthan Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • Step 2: यहाँ Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 3: इसके बाद DAE NFC Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • Step 5: फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step 6: आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • Step 8: भविष्य के संदर्भ हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें सकते है।

Important Links (आवेदन लिंक):

Application Form Start Date11/03/2023
Closing date of online application10/04/2023
NotificationClickHere
Apply OnlineClickHere
Official WebsiteClickHere
Join Telegram GroupClickHere

DAE NFC Vacancy 2023 FAQ’s:

DAE NFC भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

DAE NFC भर्ती 2023 के लिए आप 10 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DAE NFC भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

DAE NFC के पदों के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करें।

DAE NFC भर्ती 2023 कितने पदों पर भर्ती होगी ?

DAE NFC भर्ती 2023 के लिए कुल 127 पदों पर आवेदन आमंत्रिक किए गए है ?

Leave a Comment