Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Credit Card kya hai? इसके फायदे और नुकसान। क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

आज की इस लेख में बात करेंगे Credit Card के बारे में। Credit Card क्या होता है।, Credit Card किसको दिया जाता है ,Credit Card के लिए Apply कैसे करें।  Credit Card का Use कैसे करें। Credit Card की क्या Limits होती है। Credit Card बिल का भुगतान कैसे करें। Credit Card के फायदे और नुकसान। इन सभी के बारे चर्चा कर आपके Doubt Clear करेंगे ।

Credit Card kya hai
Credit Card kya hai

Credit Card क्या होता है

जिस तरह से एक Debit Card होता है उसी तरह से ही Credit Card भी होता है Credit Card दिखने में तो Debit Card के जैसा ही लगता है ये दोनों ही एक तरह की Plastic Money है। लेकिन इन दोनों में बहुत अंतर होता है। Debit Card हमेशा Bank Account के साथ लिंक होता है लेकिन Credit Card किसी Bank Account के साथ लिंक नही होता है। इसीलिए हम Debit Card से सिर्फ उतनी ही राशि खर्च कर सकते हैं जितनी हमारे Bank Account में है जबकि Credit Card में Bank हमें  अपनी राशि खर्च करने के लिए एक लिमिट प्रोवाइड करता है उस लिमिट के अंदर हम Credit Card से पैसे खर्च कर सकते हैं इसको ऐसे समझिए कि Debit Card से हम अपनी ही राशि को अपने Bank Account से खर्च करते हैं जबकि Credit Card से हम बैंक की राशि को बैंक के लिमिट के अनुसार खर्च लिमिट के अनुसार खर्च करते हैं यह एक तरह का Loan ही है जिससे हम Online shopping, पैसा निकालने , ई-कॉमर्स के लिए , होटल बुकिंग के लिए, अन्य जगह पर पेमेंट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं ।

Credit Card के प्रकार / Types Of Credit Card In Hindi

बैंक द्वारा कई प्रकार के Credit Card जारी किए जाते हैं यहां पर आपको मुख्य रूप से जारी किए जाने वाले हैं Credit Card के बारे में जानकारी दे रहे हैं

  • Simple Credit Card –  होम क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों कोई खास लाभ तो तो नहीं होता है लेकिन बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ती दर से जारी किए से जारी किए जाते हैं  लेकिन ग्राहक को बाकी लाभ नहीं मिलते.।
  • Balance Transfer Credit Card – बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है | जिससे बैलेंस ट्रांसफर करने में कम शुल्क का भुगतान करना पड़ता है | 
  • Reward Credit Card – यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है | जिसमें आपके द्वारा खरीदारी पर आपको पुरस्कार दिया जाता है .
  • Premium Credit Card- प्रीमियम क्रेडिट कार्ड एक ऐसा Credit Card होता है | जिसमें कई तरह की सुविधाएं का लाभ दिए जाते हैं | इन सेवाओं के लाभ का शुल्क कभी-कभी ज्यादा लगाया जाता है |
  • Retail Credit Card– रिटेल के रिकॉर्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है | जो केवल उससे जुड़े हुए स्टोर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है |

Credit Card किसको दिया जाता है, Who is eligible for Credit Card

यदि आपके पास में कोई अच्छी सैलरी वाली जॉब है या अच्छा कोई इनकम सोर्स हैं अच्छा बिजनेस चल रहा है तो आपको Credit Card मिल सकता है। बस आपको अपना income source बैक को दिखाना होगा। Credit Card आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए । और उसके पास एक Saving Account होना चाहिए।

लेकिन एक सवाल आपके मन में आ रहा होगा की क्या Student को भी क्रेडिट card  मिल सकता है? तो जवाब है हा बिलकुल मिल सकता है। लेकिन student को Income Source की जगह बैंक में एक Fixed Deposit ( FD) करवा के उसका proof दिखाना होगा। तो स्टूडेंट भी ऐसे आसानी से ले सकता है।

Credit Card के लिए Apply कैसे करें

Credit Card के लिए Apply करने के लिए 2 तरीके होते हैं आप Online Apply कर सकते हैं और Offline भी Apply कर सकते हैं यदि आप SBI का Credit Card लेना चाहते हैं चाहते हैं तो आप sbicard.com पर जाकर के Online Apply कर सकते हैं और यदि आप Offline Apply करना चाहते हैं तो जिस बैंक का Credit Card लेना चाहते हैं उस बैंक में जाकर के Offline भी Apply कर सकते हैं आपके Apply करने के बाद में बैंक द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड को 1 महीने के अंदर आपके Address पर भेज दिया जाता है

Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

Credit Card आवेदन करता को अपने निम्न documents को तैयार रखना चाहिए-

  • ID Proof – पहचान प्रमाण पत्र के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड , पासपोर्ट ,वोटर ID कार्ड या लाइसेंस होना चाहिए | 
  • Address Proof – पता के प्रमाण पत्र के रुप में कम से कम 2 महीने का टेलीफोन बिल, बिजली का बिल , बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड ,पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर ID कार्ड , या किराया अनुबंध आदि को एक होना चाहिए | 
  • Income Certificate – आय प्रमाण पत्र के रुप में वेतनभोगी व्यक्ति के पास 3 महीने के वेतन स्लिप और वेतन खाते के लिए 6 महीने का स्टेटमेंट होना चाहिए | यदि आवेदनकर्ता स्वरोजगार या व्यवसाई है तो उसके पास अपने आय के प्रमाण के साथ उसके व्यवसाय की निरंतरता का प्रूफ होना चाहिए .
  • Age Proof– आयु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर्ता के पास जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , वोटर ID कार्ड , पासपोर्ट या फिर किसी माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल प्रमाण पत्र होना चाहिए .

Credit Card का यूज का यूज कैसे करें

जब Bank द्वारा आपको Credit Card दिया जाता है तो वह एक Limit Fixed करके आपको देता है जो कि 25000 से लेकर के 300000 तक के बीच में बीच में कुछ भी हो सकती है जो टाइम के साथ साथ बढ़ती रहती है credit card का उपयोग आप हर उस जगह पर कर सकते है जिस जगह पर आप debit card का उपयोग करते है।  क्रेडिट कार्ड से कभी भी Cash नहीं निकालना चाहिए हमेशा Online Payment ही करना चाहिए क्योंकि cash निकलने पर बैंक द्वारा उसी दिन से plenty लगना शुरू हो जाती है। जो आपके लिए बहुत महंगा पड़ेगा।  

Credit Card के फायदे

  • जब हमें कहीं इमरजेंसी पेमेंट की जरूरत पड़ती है और तो क्रेडिट कार्ड बहुत ही काम आता है
  • जब आप कोई भी Online shopping करते हैं तो इसमें आपको reward प्वाइंट मिलते हैं जिसको आप बाद में Redim कर सकते हैं
  • जब आप कोई Booking या Payment वगैरा करते हैं तो उसमें काफी छूट भी मिलती हैं

Credit Card के नुकसान

  • Credit Card का बिल भुगतान करने में जब आप कभी चूक जाते जाते चूक जाते जाते हैं तो आपको काफी पहले ही ही चुकानी पड़ती है
  • Credit Card को आप जिसकी बैंक से issue करवाते हैं उस बैंक को आपको Annual Fee भी  देनी पड़ती है।
  • Credit Card से आप यदि एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं तो पैसा निकालने के दिन से ही आप पर पेनल्टी लगना शुरू हो जाती हैं
  • यदि आप का Credit Card खो जाता है और कोई इससे International Transection करता करता है तो उसका OTP आपके पास नहीं आता है जिससे की वो आसानी से आपके Credit Card का miss use कर सकता है। OTP नेशनल ट्रांजैक्शन में ही आता है तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है 
  • आपको कार्ड खाने के तुंरत बाद ही बैंक से बंद करवा देना चाहिए ।
  • Credit Card के use से फिजूलखर्ची अधिक होती है इससे हमें कोई चीज नहीं भी खरीदनी है और हमारे पास में क्रेडिट कार्ड है तो हमें लगता है कि बिल तो 1 महीने बाद आएगा तो बिल की टेंशन लेते नहीं है

Credit Card बिल का भुगतान कैसे करें

Credit Card का बिल एक निश्चित समय के बाद में आता है पर बिल आने के बाद भी हमें 15 दिन की छूट दी जाती है उस बिल को Pay करने करने के लिए यानी कि जब हम अपने क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करते हैं तो उसके लगभग 50 दिन के अंदर उसका भुगतान बैंक को करना होता है। आप डायरेक्टली इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं या बहुत सारे एप्लीकेशन है जैसे Phone pay वहां पर आप अपने हैं क्रेडिट कार्ड का नंबर डालकर पेमेंट कर सकते हैं आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक में जाकर के भी ऑफलाइन अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं

Credit Card Limit

Credit Card की लिमिट आपके सैलरी ,आपके बिजनेस के अनुसार, आपकी इनकम सोर्स के अनुसार मिलती हैं इसके अलावा ऑफ क्रेडिट कार्ड का रेगुलर यूज करते हैं आप क्रेडिट कार्ड का टाइम टू टाइम बिल पे कर देते हैं तो आपको लिमिट बढ़ा दी जाती है

आप जब भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहे तो सबसे पहले आप गूगल पर जाकर के क्रेडिट कार्ड को कंपेयर कर ले । क्योंकि आज बहुत सारी Banks जो ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफिर लाती रहती हैं तो वहां पर आप कंपेयर करेंगे तो आपको एक Best Offer के साथ Credit Card मिल सकता है

जैसा कि आपने देखा कि क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं तो उसके बहुत सारे नुकसान भी हैं जैसा की एक सिक्के के दो पहलु हमेशा होते है। यदि आप स्मार्ट  से इसका यूज करते हैं टाइम पर इसका बिल का भुगतान करते हैं तो उसके बहुत सारे फायदे हैं जैसा ऊपर बताया गया है।

आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर कीजिए पर यदि आपकी कोई सलाह या सुझाव  है तो हमें Comment box में जरूर बताएं.

Leave a comment