CET Exam 2024 Latest News: राजस्थान सम्मान पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहें बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर व सेकेंडरी स्तर का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। बोर्ड में संकेत दे दिए हैं की इस बार सेट परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रदेश में CET पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लाखों बेरोजगारों का इंतजार खत्म होने वाला है।
हालांकि RSMSSB बोर्ड की ओर से सेट परीक्षा का नोटिफिकेशन आचार संहिता के बाद ही जारी किया जाएगा, लेकिन बोर्ड की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है बोर्ड इस बार कुछ नए बदलाव के साथ विज्ञप्ति जारी करेंगा। अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो बदलाव संभव है।
CET Exam 2024:
CET (सामान पात्रता परीक्षा) का आयोजन आयोग द्वारा हर साल किया जाना प्रस्तावित है लेकिन पिछले डेढ़ साल से ही इसका आयोजन नहीं होने से बेरोजगार उम्मीदवार चिंतित है। पिछली बार सेट का आयोजन जनवरी 2023 में किया गया था और परिणाम अप्रैल 2023 में घोषित किया गया था। ऐसे में सेट परीक्षा का आयोजन किए डेढ़ साल का समय बीत चुका है अभ्यर्थीओ की मांग है कि जल्द से जल्द CET का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
इस बार होंगे कुछ बदलाव :
इस बार सेट परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, वैसे तो स्पष्ट तौर पर बोर्ड की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है की संशोधित प्रावधानों के साथ इस बार नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थीओ की मांग है की 15 गुणा का क्राइटेरिया हटाकर केवल 40% अंकों का क्राइटेरिया रखना चाहिए तो वहीं कुछ छात्र सेट को पूरी तरह से हटाने की मांग कर रहे हैं कि सेट बजाय सीधी भर्ती परीक्षा होनी चाहिए हालांकि फैसला राज्य सरकार को करना है इस बार सेट परीक्षा में कितना बदलाव देखने को मिलता है यह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगा।
अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही सेट परीक्षा में बदलाव की मांगों को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचारधीन है सरकार इस पर जल्द निर्णय करेगी और एक नए प्रावधानों और नियमों के साथ में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जायेगे।