BRO Recruitment 2021 Apply Online । भारतीय सीमा सड़क संगठन भर्ती 2021, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Full Notification: भारतीय सीमा सड़क संगठन (Border Road Organization) ने बहू कुशल कर्मकार , गाड़ी मैकेनिक , चालक यांत्रिक परिवहन सहित विभिन्न 354 पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन दिनांक 4 दिसंबर से 17 जनवरी 2022 तक किए जा सकते हैं भर्ती संबंधी और आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई है इसके अलावा आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़े ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और BRO Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, BRO Recruitment 2021 भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
BRO Recruitment 2021 Important Dates:
● ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 04/12/2021
● ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/01/2022
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 17/01/2022
BRO Recruitment 2021 Application Fee:
● जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 50₹
● महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है।
BRO Recruitment 2021 Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए । विभाग द्वारा विभिन्न कैटेगरी के अनुसार भर्ती की जा रही है इसलिए अलग अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग अलग रखी गई है इसलिए आप आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को जरूर पढ़ें।
● आयु में छूट: – आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
BRO Recruitment 2021 Vacancy Details:
● Multi – Skilled Worker Painter : 33 ( UR – 0 , SC – 6 , ST – 2 , OBC – 3 )
● Multi – Skilled Worker Mess Waiter : 12 ( UR – 7 , SC – 4 , EWS – 1 )
● Vehicle Mechanic : 293 ( UR – 121 , SC – 51 , ST – 28 , OBC – 64 , EWS – 29 )
● Driver Mechanical Transport : 16 ( UR – 8 , ST – 7 , EWS – 1 ) .
BRO Recruitment 2021 Qualification Details:
● मल्टी स्किल वर्कर पेंटर 10वीं पास + संबंधित कोर्स / सर्टिफिकेट
● मल्टी स्किल वर्कर मेस वेटर 10वीं पास + संबंधित कोर्स / सर्टिफिकेट
● व्हीकल मैकेनिक 10वीं पास + संबंधित कोर्स / सर्टिफिकेट
● ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट 10वीं पास + संबंधित कोर्स / सर्टिफिकेट।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
How to Apply BRO Bharti 2021
● सबसे पहले BRO की ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करे
● आवेदन पत्र में पूछी गई उचित जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें
● अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा कराए ।
● आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अटैच कर दिए गए पते पर भेज दे ।
● Send the duly filled application form to the ” Commandant , GREF CENTRE , Dighi Camp , Pune – 411 015 ” through Registered post along with acknowledgment
नोट: उम्मीदवार ध्यान दे , 10वीं कक्षा/हाई स्कूल परीक्षा प्रमाणपत्रों में दर्ज जन्म तिथि ही स्वीकार की जाएगी। प्रमाण पत्र के स्थान पर मार्क शीट को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।