BRO GREF Recruitment 2022, BRO GREF Vacancy 2022, BRO GREF Bharti 2022, Eligibility, Age Limit, Exam Date, Admit Card, Exam Pattern, Qualification Syllabus and Notification: Border Roads Organisation (BRO) सीमा सड़क संगठन ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। इसके तहत विभाग मे MSW, हिंदी टाइपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और अन्य 246 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 13 अगस्त से 27 सितंबर 2022 तक यानि 45 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।
जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और BRO GREF Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, BRO GREF भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।
Important Dates:
● ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 13/08/2022
● ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/09/2022
● फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि: 27/09/2022
Application Fee:
● जनरल / ओबीसी / EWS कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 50₹
● अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है
Age Limit:
● उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी।
● आयु में छूट- आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
BRO GREF Recruitment 2022 Vacancy Details:
सीमा सड़क संगठन ने विभाग मे विभिन्न रिक्त पदों को भरने हेतु कुल 246 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे वर्गवार निम्न पद शामिल है –
Draughts man | 14 |
Supervisor | 7 |
Supervisor Cipher | 13 |
Supervisor Stores | 9 |
Hindi Typist | 10 |
Operator (Communication) | 35 |
Electrician | 30 |
Welder | 24 |
Multi Skilled Worker | 22 |
Multi Skilled Worker | 82 |
BRO GREF Recruitment 2022 Qualification Details:
Draughtsman :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 10+2 तथा
• किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या समकक्ष से आर्किटेक्चर या ड्राफ्ट्समैनशिप में दो साल का सर्टिफिकेट होना
या
• किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के लिए दो साल का राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र और व्यापार में एक वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना आवश्यक है
Supervisor (Admin) :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री तथा सेना से राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘बी’ प्रमाणपत्र या पूर्व नायब सूबेदार (सामान्य ड्यूटी) या नौसेना या वायु सेना से समकक्ष
Supervisor Stores :
• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री;
• किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामग्री प्रबंधन या सूची नियंत्रण या स्टोर कीपिंग में प्रमाण पत्र होना। <b
या
• केंद्र सरकार या राज्य सरकार के विभाग या स्थापना में इंजीनियरिंग स्टोर को संभालने में दो साल का अनुभव।
या
• रक्षा सेवा विनियमों (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) में निर्धारित स्टोर-मैन तकनीकी के लिए रिकॉर्ड्स या केंद्रों के कार्यालय या रक्षा की इसी तरह की स्थापना से कक्षा- I पाठ्यक्रम प्राप्त करना।
Supervisor Cipher :
• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में डिग्री
या
• रक्षा सेवा विनियमों (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) में निर्धारित अनुसार ऑपरेटर सिफर के लिए कक्षा I पाठ्यक्रम रिकॉर्ड या केंद्रों के कार्यालय या रक्षा की इसी तरह की स्थापना से उत्तीर्ण
Hindi Typist :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2
• कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट।
Operator (Communication) :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन;
• औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या समकक्ष से वायरलेस ऑपरेटर या रेडियो मैकेनिक प्रमाणपत्र प्राप्त करना
या
• सेना संस्थान से रक्षा व्यापार प्रमाणपत्र या रेडियो प्रौद्योगिकी के ज्ञान के साथ रक्षा की इसी तरह की स्थापना;
या
• रिकॉर्ड्स या केंद्रों के कार्यालय या रक्षा की इसी तरह की स्थापना से रक्षा सेवा विनियम (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) में निर्धारित वायरलेस ऑपरेटर और की बोर्ड के लिए कक्षा I पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है।
Electrician
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन;
• औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ऑटो इलेक्ट्रीशियन का प्रमाण पत्र या समकक्ष और इलेक्ट्रीशियन के रूप में एक वर्ष का अनुभव रखने वाला;
या
• रक्षा सेवा विनियमों (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) में निर्धारित इलेक्ट्रीशियन कक्षा 2 पाठ्यक्रम को रिकॉर्ड्स या केंद्रों के कार्यालय या रक्षा की इसी तरह की स्थापना से उत्तीर्ण किया है
Welder :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन;
• औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या समकक्ष से वेल्डर (विद्युत और गैस) प्रमाणपत्र प्राप्त करना;
या
• सेना संस्थान से रक्षा व्यापार प्रमाणपत्र या रक्षा या समकक्ष की समान स्थापना और सेना कार्यशाला से वेल्डर के रूप में एक वर्ष का अनुभव;
या
रक्षा सेवा विनियमों, (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) में निर्धारित के अनुसार वेल्डर के लिए कक्षा 2 का पाठ्यक्रम अभिलेखों या केंद्रों के कार्यालय या रक्षा के समान प्रतिष्ठान से उत्तीर्ण किया हो।
Multi Skilled Worker (Black Smith) :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन;
• ब्लैक स्मिथ या फोर्ज टेक्नोलॉजी या हीट ट्रांसफर टेक्नोलॉजी या शीट मेटल वर्कर सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान / औद्योगिक व्यापार प्रमाण पत्र / व्यावसायिक ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद / व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद से।
या
• रक्षा सेवा विनियमों, (सैनिकों के लिए योग्यता विनियम) के अनुसार ब्लैक स्मिथ के लिए रिकॉर्ड्स/केंद्रों के कार्यालय या रक्षा के समान प्रतिष्ठान से कक्षा 2 का पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
• सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले व्यापार में प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
• सीमा सड़क संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। सीमा सड़क संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना चाहिए।
Multi Skilled Worker (Cook) :
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन;
• सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले व्यापार में प्रवीणता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
• सीमा सड़क संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होना चाहिए। सीमा सड़क संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना चाहिए।
उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
BRO GREF Recruitment 2022 Selection Process:
BRO GREF Recruitment 2022 के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट प्रैक्टिकल टेस्ट व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।