अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF | Atal Pension Yojana benefits | प्रधानमंत्री पेंशन योजना | Atal Pension Yojana apply online | प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2023 | Atal Pension Best Investment Plan | वृद्धा पेंशन योजना | Atal Pension Yojana 2023 | अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें | Atal Pension Yojana apply now
Atal Pension Yojana 2023 Application Form: अटल पेंशन योजना एक गारंटीड पेंशन योजना है इसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने वर्ष 2015 में की थी। इस योजना के तहत आवेदन कर्ता को जमा की गई राशि के अनुसार 60 वर्ष के होने पर 1000 से 5000 तक की मासिक पेंशन दी जाती है इस पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का Saving Bank Account बैंक या पोस्ट ऑफिस में होना जरूरी हैं. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल तक का कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है यह एक गारंटीड पेंशन स्कीम है. जब व्यक्ति 60 साल के उम्र का होता है तो उसे इस पेंशन की राशि खाते में आना शुरू हो जाती है ।
Atal Pension Yojana Investment Plan क्या है?:
अटल पेंशन योजना एक गारंटीड पेंशन Best Investment Plan है जिसे 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी इस योजना में तेजी से लोगों का जुड़ाव ये बता रहा है कि ये योजना कितनी सफल है. PFRDA के आंकड़ों के अनुसार, अटल पेंशन योजना (APY) के अंशधारकों की संख्या 25 अगस्त 2021 तक 3.30 करोड़ पार हो चुकी है. चालू वित्त वर्ष में 28 लाख से ज्यादा खाते अटल पेंशन योजना के तहत खोले गए हैं.
यह भी पढ़े :- राजस्थान पेंशन 2023 आपके खाते में जमा हुई या नहीं, यहाँ से देखे पेमेंट स्टेटस
PFRDA द्वारा जारी किए गए अपने ताजा आंकड़ों के अनुसार 78% लोगों ने 1000 मासिक पेंशन वाली योजना का चयन किया है जबकि 14 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 5000 की मासिक पेंशन वाली योजना का चयन किया है अटल पेंशन योजना के तहत 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। यह पेंशन आवेदन करता कि 60 साल का होने पर शुरू होती है इसके लिए कोई भी 18 से 40 वर्ष का नागरिक जिसका बैंक या डाकघर में बचत खाता हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
Atal Pension Investment Plan पात्रता:
अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास निम्न योग्यता होना अनिवार्य है:-
- आवेदन कर्ता की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास एक बचत खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए
- आधार कार्ड
- सक्रिय मोबाइल नंबर
पेंशन की आवश्यकता क्यों:
- पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है जब वे कमाई नही कर पा रहे होते हैं।
- व्यक्ति की आयु के साथ उसके संभावित आय में हो रही कमी की पूर्ति करता है
- परमाणु परिवार का उदय – कमाउ सदस्य का पलायन
- जीवन यापन की लागत में वृद्धि
- दीर्घायु में वृद्धि
- पेंशन से एक निश्चित मासिक आय प्राप्त होती है जिससे बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करती है
Atal Pension Investment Plan के तहत कितनी पेंशन मिलेगी:
यदि आप अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवा ते हैं तो आपको हर महा कितना पेंशन मिलेगा यह निर्भर करता है आपके द्वारा जमा की गई राशि पर:-
- 5000 मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करना होगा
- 4000 मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 168 रुपये जमा करना होगा
- 3000 मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 126 रुपये जमा करना होगा
- 2000 मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 84 रुपये जमा करना होगा
- 1000 मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 42 रुपये जमा करना होगा
अटल पेंशन योजना कैसे करें निवेश:
अटल पेंशन Investment Plan के तहत आवेदन करना बहुत ही आसान है आप घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा । इसके अलावा अपने नजदीकी मित्र सेवा केंद्र पर जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले आप किस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- यहां अपने आधार कार्ड की डिटेल भरकर Submit करें.
- ऐसा करते ही आपके Registered mobile number पर OTP आएगा, इसे डालते ही वेरिफिकेशन हो जाएगा.
- अब बैंक की जानकारी दें, जिसमें Account Number और Address टाइप करें ऐसा करते ही आपका Account Active हो जाएगा.
- इसके बाद आप नोमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में सभी जानकारी भर दें.
- अब Verification के लिए फॉर्म को ई-साइन करें. इसके साथ ही Atal Pension Yojana के लिए आपका Registration पूरा हो जाएगा.