💁‍♂️शिक्षा व रोजगार समाचार के लिए, जॉइन करें ग्रुप...

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 । एम्स बिलासपुर में विभिन्न पदों पर बंफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल्स

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 Notification, aiims bilaspur recruitment 2023, aiims bilaspur vacancy, aiims bilaspur jobs, aiims bilaspur recruitment clerk, www.aiimsbilaspur.edu.in recruitment, becil aiims bilaspur recruitment 2023, Eligibility, Age Limit, Selection Process and Other Vacancy Details: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने विभिन्न के पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी इस वैकन्सी नोटिफिकेशन के अनुसार Librarian, Technician, Lab Technician व Lab Attendant Grade के 18 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती सम्बंधित योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरण नीचे दिया गया है ।

Aiims Bilaspur Recruitment 2023:

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए योग्य हैं और Aiims Bilaspur Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। तथा आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Aiims Bilaspur भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति का लिंक नीचे दिया गया है।

यह भी पढ़े :  RPSC 1st Grade Teacher Result 2023, Cut off Marks, Merit list Direct Link । आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर रिजल्ट 2023, ताजा खबर
Aiims Bilaspur Recruitment 2023 । एम्स बिलासपुर में विभिन्न पदों पर बंफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल्स
Aiims Bilaspur Recruitment 2023

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 Highlight Keys:

Name of Vacancy BoardALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES, BILASPUR, HIMACHAL PRADESH
RecruitmentAiims Bilaspur Recruitment 2023
Name of PostLibrarian, Technician, Lab Technician and Lab Attendant Grade
No. of Vacancy18 Posts
Application ModeOnline Application
Job LocationBILASPUR, HIMACHAL PRADESH
Official Websitewww.aiimsbilaspur.edu.in

Important Dates (आवेदन तिथि):

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू: 17/02/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/03/2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17/03/2023

Application Fee (आवेदन शुल्क):

  • सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 1500/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Rs 1200/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Age Limit (आयु सीमा):

  • उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
यह भी पढ़े :  Central Bank of India Apprentice Recruitment 2023 । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस के 5000 पदों पर भर्ती 2023, देखे पूरी डिटेल्स

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 Vacancy Details:

एम्स बिलासपुर ने विभिन्न 18 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती मे पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

Post NameNumber of Post
Librarian Grade-III01
Technician (Radiology)01
Lab Technician (JMLT)08
Lab Attendant Grade-II08
Total Posts18

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 Qualification Details:

एम्स के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्न डिग्री या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Post NameEducation Qualification
Librarian Grade-IIIi)B.Sc. degree or equivalent from a recognized University and  ii) Bachelor’s Degree or equivalent in Library Science from a recognized University or Institute
Technician (Radiology)B.Sc. (Hons.) in Radiography or B.Sc. Radiography 3 years course from a recognized University/ Institution.
Lab Technician (JMLT)10+2 with Science subjects (Physics, Chemistry and Biology/Biotechnology) and 2 years regular diploma in Medical Laboratory Technology from any Govt. recognized University/Institution with one year relevant experience in a laboratory attached wit
Lab Attendant Grade-II10th class pass (with Science as one of the subjects) from a recognized Board.

उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें ।

यह भी पढ़े :  DAE NFC Recruitment 2023 । परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती 2023 नोटिफिकेशन, देखे पूरी डिटेल्स

Aiims Bilaspur Bharti 2023 Selection Process:

Aiims Bilaspur Recruitment 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Merit Based
  • Document Verification

How to Apply for Aiims Bilaspur Recruitment 2023:

Aiims Bilaspur भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 17 मार्च 2023 तक किया जा सकता है Aiims Bilaspur Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे इस संबंध मे सम्पूर्ण आवेदन प्रोसेस नीचे दिया गया है –

  • Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • Step 2: यहाँ Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 3: इसके बाद Aiims Bilaspur Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • Step 5: फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step 6: आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
  • Step 8: भविष्य के संदर्भ हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें सकते है।

Important Links (आवेदन लिंक):

Application Form Start Date17/02/2023
Closing date of online application17/03/2023
NotificationClickHere
Apply OnlineClickHere
Official WebsiteClickHere
Join Telegram GroupClickHere

Aiims Bilaspur Vacancy 2023 FAQ’s:

Aiims Bilaspur भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Aiims Bilaspur भर्ती 2023 के लिए आप 17 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Aiims Bilaspur भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

Aiims Bilaspur के पदों के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करें।

Aiims Bilaspur भर्ती 2023 कितने पदों पर भर्ती होगी ?

Aiims Bilaspur भर्ती 2023 के लिए कुल 18 पदों पर आवेदन आमंत्रिक किए गए है ?